अस्पताल ने बताया कि कटे हुए पैर और अंगूठे की दोबारा प्रत्यारोपण के लिए जांच की गई. लेकिन गंभीर चोटों के कारण दोनों का रीइम्प्लांट नहीं किया जा सका. हालांकि, कटे हुए पैर का दूसरा अंगूठा जांच के दौरान जीवित पाया गया था. ऐसे में अंगूठे का इस्तेमाल कर उसे हाथ के कटे हुए अंगूठे की जगह लगा दिया गया.
Categories
India News

