इस कुश्ती को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा होती है. ये लड़ाई तब तक चलती है जब तक कोई एक भैंसा हार मानकर मैदान से भाग नहीं जाता. इस दौरान भैंसों को उकसाने के लिए चारों तरफ से शोर मचाया जाता है और लाठियों से उनके पास लाकर उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित/उकसाया जाता है.
Categories
India News

