देव दीपावली का शुभारंभ सभी घाटों पर शाम 5.15 से 5.50 बजे तक होगा. नमो घाट, शीतला घाट, दशाश्वमेध घाट, और अस्सी घाट पर विशेष गंगा आरती शाम 6.00 से 6.50 बजे तक होगी.आरती के दौरान पूरे घाट क्षेत्र में मंत्रोच्चार, घंटे घड़ियाल की गूंज और दीपों की झिलमिलाहट से एक दिव्य माहौल बनेगा.
Categories
India News

